देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है। चमोली जिले में रातभर बारिश हुई. उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में देर रात से बारिश का दौर शुरू हुआ और सुबह तक जारी रहा। मूसलाधार बारिश से यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आ गया, जिससे हाईवे बंद हो गया है।
कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर, लोहाघाट, रामनगर व चंपावत में सुबह से बारिश जारी है। यहां अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। राजधानी देहरादून के कई इलाकों में भी बारिश हो रही है। हालांकि कुछ इलाकों में बदलों की आंख मिचैली लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 24 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और देहरादून के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।