Big NewsDehradun

उत्तराखंड : आज से बदल सकता है मौसम, जानें कहां, कैसा रहेगा मिजाज

Breaking uttarakhand news

देहरादून: राज्य में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार इजाफा महसूस किया जा रहा था। लेकिन, आज से मौमम में कुछ नमी नजर आ रही है। मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। आज से मौसम के खराब रहने के अनुमान है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि अब तक सभी जिलों में मौसम लगभग सामान्य बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर में ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून व नैनीताल हल्की बारिश हो सकती है।

इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी और ठंड में हल्का इजाफा महसूस किया जा सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज 27 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 23 से 27 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 व 25 फरवरी को बारिश की भविष्यवाणी की है।

Back to top button