देहरादून : मानसून सीजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में मानसून के जाते वक्त तेज बारिश का दौर हो सकता है। मौसम विभाग ने भी इसका अनुमान लगाया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र में अधिक दबाव बन रहा है, जिसके चलते तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिन देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है। आज राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। शनिवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। इसके बाद रविवार और सोमवार को एक बार फिर बारिश हो सकती है।