Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम ब्रेकिंग : आज से मॉनसून पकड़ेगा रफ्तार, अलर्ट पर सभी जिले

देहरादून : प्रदेश के अधिकांश इलाकों में  आज से मॉनसून रफ़्तार पकड़ सकता है. मौसम विभाग ने बारिश का दौर तेज होने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सात जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में मॉनसून जोर पकड़ सकता है। नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भी भारी बारिश हो सकती है।

Breaking uttarakhand news

अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बरकरार रहेगा। चार और पांच जुलाई को दून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे लेकर में जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक की ओर जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग ने सात जुलाई तक प्रदेश में कुछ स्थानों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी तूफान के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा है। इसलिए आईआरएस प्रणाली के सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा जाए। मोटर मार्गों के बाधित होने की स्थिति में इन्हें खोलने की व्यवस्था की जाए।

पुलिस, चौकियों को भी वायरलेस सेट पर अलर्ट रखा जाए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्यों को मॉनसून काल में आकाशीय बिजली और आंधी तूफान के प्रति अलर्ट रहने को कहा है। शुक्रवार को एनडीएमए के जनरल अता हसनन ने राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में लोगों को कम समय पर बिजली गिरने या तूफान संबंधित चेतावनी पहुंचाने और लोगों को बचाव प्रति जागरूक करने को कहा गया। बैठक में राज्य की तरफ से प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन, निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला ने भाग लिया।

Back to top button