
देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार आज मौसम मामान्य बना रहेगा, लेकिन 14, 15 और 16 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिर सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने रविवाके लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन पूर्वानुमान के अनुसार बारिश नहीं हुई। आज मौसम प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में साफ है।
पिछले कुछ दिनों से कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में मौसम की मार लगातार जारी है। चीन सीमा को जोड़ने वाले दो संपर्क मार्ग बंद हैं। आज भूस्खलन से बदरीनाथ के पास हाईवे करीब दो घंटे बंद रहा, जबकि केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात खुले हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आठ जिलों में बारिश के आसार हैं।जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों मौसम में कुछ बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा है। इससे माना जा रहा है कि मौसम सामान्य रह सकता है। मानसून की रफ्तार मंद पडत़ी नजर आ रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।