हल्द्वानी : लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दामों से महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है, तो वही सब्जियों के बढ़ते दामो को लेकर अब कांग्रेस भी मुखर हो गयी हैं. हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत में दर्जनों महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बढे हुए दामों को कम करने की मांग की है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले में सब्जियों की माला पहनकर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू का कहना हैं की मोदी सरकार ने अच्छे दिनों का वादा किया था लेकिन महंगाई की मार जनता के आंसू निकाल रही है, महिलाओं की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया, आलू, प्याज, टमाटर सहित सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है, लेकिन आम आदमी को कुछ राहत नही मिल रही हैं जिसका कांग्रेस विरोध करती है और बढ़े हुए दामों को केंद्र सरकार जल्द कम करे।