highlightNainital

उत्तराखंड: कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले वार्ड ब्वाॅय और नर्स क्वारंटीन

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की देखभाल करने में तैनात वार्ड ब्वाॅय और नर्स को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। मरीजों के इलाज में सहयोग कर रहे 7 वार्ड ब्वाॅय और 4 नर्स को होटल में क्वारंटीन किया गया है। इस दौरान इनको कहीं भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

सुशीला तिवारी अस्पताल में एक माह पहले ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया था। तब से ही लगातार डाॅक्टरों और अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है। आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन की डॅयूटी पूरा कर चुके इन कर्मचारियों को अब 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है। सभी के लिए होटल में ही भोजन और जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

Back to top button