highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड : भाजपा के बदले सुर, अपनी ही जुबान से मुकरे भगत

BANSIDHAR BHAGAT

 

देहरादून : यौन शोषण के आरोप में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी के मामले में भाजपा अब बैकफुट पर आ गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहले मामले को लेकर पार्टी स्तर पर कमेटी बनाने का एलान किया था। ने कमेटी ना बनाने का फैसला किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि अब पार्टी फिलहाल उनके मामले में कोई कमेटी का गठन नहीं करने जा रही है।

उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच सरकारी एजेंसी कर रही है। ऐसे में पार्टी स्तर से जांच कराना वाजिब नहीं है, जिसको देखते हुए भाजपा कमेटी का गठन नहीं करेगी। आपको बता दें कि भाजपा विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में उनके खिलाफ रेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button