Dehradunhighlight

उत्तराखंड: यहां होंगे समुद्र मंथन के दर्शन, भव्य और दिव्य कारीगरी

2021 mahakumbh

रायवाला: हरिद्वार महाकुंभ की भले ही अभी आधिकारिक रूप से शुरूआत ना हुई हो, लेकिन कुंभ की पहले शाही स्नान के साथ संतो के अनुसार शुरूआत हो चुकी है। कुंभ के लिए ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार तक मोर्गों का सजाया जा रहा है। रायवाला में भी पहली बार सजावट की जा रही है। इसके तहत रायवाला के सत्यनारायण मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को समुद्र मंथन के दर्शन होंगे।

जगह-जगह दीवारों पर लोक परंपरा एंव भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले चित्र बनाए गए हैं। इस स्वागत द्वार को बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। रात्रि में खास रोशनियों में यह द्वार अपने पूरे भव्यता के साथ श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।

कुंभ क्षेत्र में सरकारी भवनों समेत पुल, फ्लाइओवर, मंदिर, मठ, घाट आदि की दीवारों को धार्मिक मान्यताओं और संस्कृति के रंग बिखेरते चित्रों से सजाया जा रहा है। इसी के तहत रायवाला में भी भव्य स्वागत द्वार तैयार किया गया है। इस द्वार पर समुद्र मंथन से जुड़े प्रसंगों को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है।

Back to top button