highlightRudraprayag

उत्तराखंड: इस खास आयोजन के लिए त्रियुगीनारायण पहुंचे वीरेंद्र सहवाग

cabinet minister uttarakhand

रुद्रप्रयाग: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग अपने मैनेजर की शादी में शामिल होने के लिए त्रियुगीनारायण पहुंचे। वीरेंद्र सहवाग ने लोगों से बातचीत कर त्रियुगीनारायण मंदिर के बारे में जानकारी ली। साथ ही पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया। यह शादी बीते सोमवार को वीरेंद्र सहवाग त्रियुगीनारायण पहुंचे थे। वह सीतापुर में एक होटल में ठहरे।

इसके बाद वह शिव-पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण पहुंचे, जहां वह अपने मैनेजर अमृतांश और नेहा के विवाह समारोह में शामिल हुए। पारंपरिक रीति-रीवाजों के साथ हुए इस विवाह समारोह में दोनों पक्षों के परिजन व अन्य नजदीकी लोग शामिल थे।

यहां पहुंचने पर सहवाग ने कहा कि भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थली में पहुंचकर वे धन्य हो गए हैं। वह, सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें बाबा केदार की यात्रा को देखने का भी मौका मिला है। हालांकि, वापसी लौटते वक्त सहवाग को जाम के झाम से भी दो-चार होना पड़ा।

Back to top button