Dehradunhighlight

उत्तराखंड: जीरो पर आउट हुए विराट कोहली, वायरल हो गया उत्तराखंड पुलिस का ट्वीट

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस का एक ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह ट्वीट वैसे तो लोगों को जागरूक करने के लिए है, लेकिन इसके दूसरे मायने भी निकाले जा रहे हैं। पुलिस ने विराट कोहली के इंग्लैंड के साथ अहमदाबाद में हो रहे पहले टी-20 मैच के दौरान जीरो पर आउट होने के बाद ट्वीट किया था।

उस ट्वीट में उत्तराखंड पुलिस ने लिखा कि हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है। पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है। वरना कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते  हैं। पुलिस को लोगों ने महान खिलाड़ी का अपमान करने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि इसका ट्रैफिक जागरूकता से क्या लेना-देना है।

Back to top button