highlightNainital

उत्तराखंड: बिजली कटौती से परेशान हुए ग्रामीण, धान की रोपाई भी अटकी

aiims rishikesh

लालकुआं: क्षेत्र में निरंतर हो रही बिजली कटौती और लो वोल्टेज से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया। पिछले कई माह से क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से भी क्षेत्र में बिजली का संकट बना हुआ है। निरंतर चल रही इस समस्या से आक्रोशित ग्रामीण खासे नाराज हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा निरंतर लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस कटौती और कम वोल्टेज से परेशान हो चुके हैं। उनके बिजली बल्ब और अन्य उपकरण चलने की स्थिति में नहीं हैं। उनका आरोप है कि एक तरफ तो लाइट सही ढंग से नहीं मिल रही और दूसरी ओर विभाग मोटे बिजली बिल भेज रहा है।

बिजली कटौती से धान रोपाई भी नहीं हो पा रही है। बिजली कटौती के चलते नलकूप नहीं चल रहे हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो, ऊर्जा निगम की मानमानी के खिलाफ उग्र आंदोल किया जाएगा।

Back to top button