Udham Singh Nagar : उत्तराखंड वीडियो वायरल : जिला पंचायत सदस्य ने किया पुलिसकर्मी का अपरहण! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड वीडियो वायरल : जिला पंचायत सदस्य ने किया पुलिसकर्मी का अपरहण!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उधम सिंह नगर पुलिस महकने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पुलिस कर्मी को अपहरण करने की वीडियो वायरल हुई। जनपद के झनकईया क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी को जबरन अपहरण की लाइव वीडियो आने पर पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आपको बता दें की 31 अक्टूबर को शासन के आदेशों के पालन में सभी जिला पंचायत सदस्यों के सत्यापन के दौरान एक जिला पंचायत सदस्य नही मिला लेकिन अचानक उन्हें नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक सिंह राणा एक कार में दिखाई दे गए। तब उसी देर रात कार रोक कर वीरेंद्र राणा से इस पूरे मामले पर जानकारी चाही तो आरोपी विरेंद्र राणा काफी उत्तेजित हो गए और एक पुलिस कर्मी को धमकाते हुए जबरन पुलिसकर्मी को अपनी कार में अपहरण कर लिया। जिसका वीडियो आरोपी के साथियों ने बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियो धड़पकड़ शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए देर रात ही पुलिस ने आरोपी विरेंद्र राणा के खिलाफ झनकईया थाने में आईपीसी की धारा 362 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article