Big NewsHaridwar

उत्तराखंड VIDEO : बैठक में हाथापाई की आई नौबत, कहा- तेरे बाप की सीट है, हाथ लगा के दिखा

https://youtu.be/H-CXq5S9Zhc

हरिद्वार: हरिद्वार जिला पंचायत कार्यालय में आज शनिवार को बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की शुरुवात में ही कार्यालय में जबरदस्त हंगामा हुआ। यहां तक की बैठक में हाथापाई तक की नौबत आ गई। आपको बता दें कि निलंबित राव आफाक के बैठक में शिरकत करने पर जिला पंचायत सदस्य भड़क गए। उन्होंने निलंबित उपाध्यक्ष राव आफाक को बैठक से जाने को कहा लेकिन निलंबित उपाध्यक्ष राव आफाक बैठक में बैठे रहने पर अड़े रहे और बैठक खत्म होने तक बैठक से ना जाने और सब कुछ सुनने की बात कहने लगे। जिससे जिला पंचायत के सदस्य और भड़क गए। इस दौरान खूब तू-तू मैं मैं हुई। नौबत हाथापाई तक की आ गई। किसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा और विधायक देशराज कर्णवाल ने मामले को संभाला। इस दौरान कई जिला पंचायत सदस्य एक दूसरे के आमने सामने आ गए।

Back to top button