देहरादून: सोशल मीडिया में हवाई फायरिंग का वीडियो वारल होने का पुलिस ने संज्ञान लिया है। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नेहरू कालोनी के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया में एक व्यक्ति की ओर से हवाई फायर करने का वीडियो वायरल हो रहा था।
वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच की गई तो पता चला कि नवीन जयसवाल निवासी चकशाह नगर के लाइसेंसी पिस्टल का गलत उपयोग करते राहत साबरी निवासी टर्नर रोड ने हवाई फायर किया।
शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन करने पर नवीन जयसवाल और राहत साबरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लाइसेंसी पिस्टल के लाइसेंस निरस्त करने की संबंध में कार्रवाई की जा रही है।