
अल्मोड़ा : सोशल मीडिया पर इन दिनों रानीखेत से कांग्रेस विधायक करण माहरा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बीच रास्ते में एक युवक को हड़काते नजर आ रहे हैं. विधायक युवक के सवाल से इतना भड़क उठते हैं कि अंग्रेजी में उसे फटकारते हैं औऱ तू-ता पर उतारु हो जाते हैं. वीडियो कहां का है ये साफ नहीं है लेकिन ये वीडियो वहां मौजूद शख्स द्वारा बनाया गया है जो की वायरल हो गया.
वायरल वीडियो के अनुसार एक युवक विधायक करण माहरा से कह रहा है कि आपने मंच से सड़क को लेकर घोषणा की थी, जिसके बाद इस सवाल पर विधायक भड़क उठते हैं और दुर्व्यवहार पर उतारु हो जाते हैं. वीडियो में मौजूद जो सवाल कर रहा है वो युवक छात्रमहासंघ के अध्यक्ष धनंजय बेलवाल बताए जा रहे हैं| बताया जा रहा कि वीडियो रानीखेत महाविद्यालय का है एक कार्यक्रम के तहत विधायक करन महरा वहां आमंत्रित थे,इस बीच किसी बात पर विधायक नाराज हो गए यह वीडियो ही वायरल हो रहा है|
वायरल वीडियो को देख प्रदेश की जनता अब विधायक पर कई सवाल खड़े कर ही है कि जब राज्य के सेवक ही ऐसा दुर्व्यवहार जनता के साथ करेंगे तो जनता अपनी समस्या किसके पास लेकर जाएगी.