देहरादून : लछीवाला वन रेंज के अंतर्गत मणिमाई मंदिर हाईवे में एक ट्रक चालक ने हाथी के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी जिससे हाथी का बच्चा घायल हो गया जिसका उपचार जारी है। वहीं वन विभाग ने चालक और क्लीनर को हिरासत में लिया साथ ही ट्रक को जब्त किया.
लछीवाला रेंज के फॉरेस्ट अधिकारी मुनेंद्र डंगवाल के अनुसार घटना रात करीब 1 बजे की है। देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा ट्रक ने अचानक सड़क क्रॉस कर रहे हाथी के एक बच्चे को टक्कर मार दी जिससे हाथी का बच्चा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई साथ ही लोग भी सहम गए। वहीं वन विभाग की टीम किसी तरह घायल हाथी के बच्चों को लछीवाला वन परिसर में लाया गया। जहां हाथी का इलाज चल रहा है।
वहीं ट्रक चालक का कहना है कि ब्रेक फेल होने के कारण हाथी को टक्कर मारी.