पौड़ी गढ़वाल जिले में कोटद्वार के झंडिचौड़ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जी हां आपको बता दें कि एक डिप्टी रेंजर पर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है और इसी आरोप के चलते युवती के परिवार वालों और स्थानीय लोगों ने डिप्टी रेंजर की धुनाई कर दी. डिप्टी रेंजर माफी मांगता रहा और लोग धुनाई करते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती का कहना है कि कई बार डिप्टी रेंजर उसका रास्ता रोकने की कोशिश कर चुका है। जब मामला सामने आया तो लोगों ने डिप्टी रेंजर को घेर लिया और जमकर पिटाई की। हंगामे और पिटाई के बाद मौके पर पहुंची कोटद्वार पुलिस बेमुश्किल डिप्टी रेंजर को लोगों की भीड़ से बाहर निकाला। छेड़छाड़ का यह पूरा मामला यूपी के बिजनौर जनपद का है, इसलिए पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर मामला बिजनौर के मंडावली थाने में दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मामले के बाद परिवारवालों ने डिप्टी रेंजर को सस्पेंड करने की मांग की है।