रुड़की के भगवानपुर में ब्लॉक परिसर का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमे ग्राम प्रधान के भाई की दबंगई देखने को मिली।
जी हां इस वीडियो में जिस युवक को आप जूता निकालकर दिखाते हुए देख रहे हैं वो ग्राम प्रधान का भाई है और जिसे ग्राम प्रधान का भाई जूता दिखा रहा है वो वीडियो है जी हां यानी की ग्राम प्रधान का भाई ग्राम विकास अधिकारी को जूता दिखा रहा है।
बता दें कि रुड़की के भगवानपुर तहसील अंतर्गत तेज्जुपुर गांव में कराए गए कार्य के कमिशन को लेकर एडीओ पंचायत ऑफिस में हंगामा हुआ। ग्राम प्रधान ने वीडीयो पर पैसे मांगने का आरोप लगाया तो वहीं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। वहीं इस वीडियो के मामले में एडीओ पंचायत ने पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है और कहा कि ये दोनों एक दूसरे पर कार्रवाही चाहते हैं तो वो उनकी मर्जी है।