Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : शातिरों ने कैंटर चोरी कर बेचा 80 हजार में,अब खाएंगे जेल की हवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : शातिरों ने कैंटर चोरी कर बेचा 80 हजार में,अब खाएंगे जेल की हवा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

उधमसिंह नगर : सिडकुल क्षेत्र से बीते 23 फरवरी की रात चोरी हुए कैंटर के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर कैंटर भी बरामद कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में एक कैंटर मालिक का ही दोस्त है. वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.  आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

सीओ अमित कुमार ने बताया कि रामपुर निवासी छत्रपाल ने बीते 24 फरवरी को कैंटर चोरी होने की तहरीर दी थी. जांच के दौरान 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद टीम सितारगंज तक पहुंची. जहां एलाइंस कॉलोनी निवासी पलविंदर को हिरासत में लिया गया.

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना में उसका दोस्त अल्ताफ निवासी रामपुर उत्तरप्रदेश भी शामिल था. दोनों ने सितारगंज के एक कबाड़ी को 80 हजार रुपए में केंटर बेच दिया. आरोपी की निशानदेही पर कैंटर और कबाड़ी जाबीर अली निवासी बिठौरा सितारगंज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम दबिश दे रही है.

Share This Article