हल्द्वानी : हल्द्वानी में कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। कबाड़ी के गोदाम से कोरोना जांच के सैंपल के लिए यूज की जाने वाली किट मिलने से सनसनी मच गई। 30 बड़े बोरों में जांच के सैकड़ों सिरिंज को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने बरामद किया।
मामले की जांच की जा रही है। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ शांतनु पाराशर बुधवार शाम शहर के भ्रमण पर निकले। उन्हें सूचना मिली कि बरेली रोड पर कबाड़ के गोदाम में बायोमेडिकल वेस्ट खरीदकर रखा गया है। इनमें कोरोना जांच की सिरिंज और अन्य सामान हैं।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने छापा मारा तो 30 बोरों में सिरिंज सहित बायोमेडिकल वेस्ट भरा मिला। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे कोरोना फैलने का खतरा हो सकता है। सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में कबाड़ी के पास सिरिंज कहां से आई। इनको नष्ट क्यों नहीं किया गया।