अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के कोसी-दौलाघट मार्ग पर एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिरने से 4 लोग घाायल हो गये हैं। जानकारी के अनुसार वाहन अल्मोड़ा से दौलाघट की ओर जा रहा था। इस दौरान मैणी स्थित लीसा फैक्ट्री के पास दूसरी तरफ से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में वाहन असंतुलित होकर खाई में गिर गया।
हादसे का शिकर हुए वाहन चालक नीरज सिंह ने बताया कि वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है, सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। घायलों में से पूरन राम, राधा देवी और विमला देवी का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि एक अन्य गर्भवती महिला को महिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।