Big NewsChamoli

उत्तराखंड : बदरीनाथ धाम पहुंचे UP और उत्तराखंड के CM, किए दर्शन

badrinath dhaam

 

चमोली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बदरीनाथ धाम के दर्शन करने धाम पहुंच गए हैं। दोनों ही सीएम ने धाम में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद योगी आदित्यनाथ धाम में 11 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे।

बदरीनाथ धाम में देवदर्शनी और हेलीपैड के पास ही यूपी पर्यटन विभाग का पर्यटक आवास गृह बनेगा। 2018 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की थी। यूपी टूरिज्म और तहसील जोशीमठ के अधिकारियों ने शिलान्यास स्थल पर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।

इससे एक दिन पहले सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र रावत ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। वहां केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया था। इस दौरान भारी बर्फबारी होने से दोनों मुख्यमंत्री करीब 8 घंटे तक धाम में भी फंसे रहे। मौसम साफ होने के बाद गौचर आए और आज सुबह वहीं से बदररीनाथ धामके लिए रवाना हुए। सीएम योग पर्यटक आवासगृह का शिलान्यास करने के बाद वापस लौट जाएंगे।

Back to top button