बताया जा रहा है कि चैराहे पर रोजाना की तरह लोग आवाजाही कर रहे थे। इसी बीच हाई कोर्ट की ओर से तेज गति से आती हुई कार अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे खड़े बाइक सवार लोग और कुछ समझ पाते कार लोगों को टकर मारती चली गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया। कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोग और पांच बाइक कार की चपेट में आ गई।
हादसे में कार चालक सात नंबर निवासी आन सिंह सैनिक स्कूल मल्लीताल निवासी हाई कोर्ट अधिवक्ता विपिन पिंगल, पाइंस निवासी अधिवक्ता हेम उप्रेती, तल्लीताल निवासी बीएसएनएल कर्मी विजय पंत, मल्लीताल निवासी ललित जोशी बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि चालक नशे की हालत में था। फिलहाल उसके उपचार के साथ ही मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।