highlightNainital

उत्तराखंड : बेकाबू कार ने चार लोगों को मारी टक्कर, कई लोगों ने भागकर बचाई जान

Breaking uttarakhand newsनैनीताल : नैनीताल में बेकाबू कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे चारों गंभीर घायल हो गई। टक्कर मारने के बाद कार पास ही खड़ मोटरसाइकिलों से जा टकराई, जिससे पांच मोटरसाइकि भी क्षतिग्रस्त हो गई। भीड़ देख चालक का साथी फरार हो गया। अगर कार बाइकों से नहीं टकराती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा मंगलवार शाम करीब छह बजे मल्लीताल चीना बाबा चैराहे पर हुआ।

बताया जा रहा है कि चैराहे पर रोजाना की तरह लोग आवाजाही कर रहे थे। इसी बीच हाई कोर्ट की ओर से तेज गति से आती हुई कार अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे खड़े बाइक सवार लोग और कुछ समझ पाते कार लोगों को टकर मारती चली गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया। कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोग और पांच बाइक कार की चपेट में आ गई।

हादसे में कार चालक सात नंबर निवासी आन सिंह सैनिक स्कूल मल्लीताल निवासी हाई कोर्ट अधिवक्ता विपिन पिंगल, पाइंस निवासी अधिवक्ता हेम उप्रेती, तल्लीताल निवासी बीएसएनएल कर्मी विजय पंत, मल्लीताल निवासी ललित जोशी बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि चालक नशे की हालत में था। फिलहाल उसके उपचार के साथ ही मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

Back to top button