गदरपुर : हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता संबंधों को वैध करार दिया. जिसके बाद कई लोगों ने इस फैसले का जश्न मनाया. वहीं इस फैसले के बाद राज्य में पहला ऐसा मामला सामने आया है. दो युवतियां एक-दूसरे के इश्क में पड़कर घर से फरार हो गईं। वहीं इसके लिए परिजनों ने युवकों पर भगाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जब दोनों युवतियों को बरामद कर मामले का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए.
युवतियों को बयान
युवतियों ने बताया कि वे एक दूसरे से प्यार करती हैं, लेकिन घर वाले इसके खिलाफ हैं और मारपीट करते थे। पुलिसवालों ने जब युवतियों को परजिनों के साथ जाने के लिए कहा तो उन्होंने इससे सीधे इन्कार कर दिया। जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया।
ये है पूरा मामला
मामला है ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर का। फरार युवतियों के परिजनों ने 11 अक्टूबर को थाने में एक तहरीर सौंपी। जिसमें उन्होंने दो युवकों पर अपनी बेटियों को फरार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।
रुड़की से मिली दोनों फरार युवतियां
युवतियों की लोकेशन ट्रेश करने की कोशिश की गई। इस दौरान रूड़की क्षेत्र में दोनों की लोकेशन मिली। एसआइ दिनेश भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे और दोनों को बरामद कर गदरपुर ले आए। पूछताछ में युवतियों ने जो बताया वह बात परिजनों और क्षेत्र के लोगों के लिए हैरान करने वाली थी। उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे को पंसद करती हैं और साथ रहना चाहती हैं। लेकिन उनके परिजन इसके खिलाफ हैं औऱ मारपीट करते हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों युवतियों के गायब होने के बाद पुलिस ने कुछ नंबर सर्विलांस पर लगाए थे। इसमें एक नंबर फरार युवती के भाई का भी था। इस दौरान युवती का भाई दूसरी युवती की बहन से मोबाइल पर घंटों बात करते हुए पाया गया। दोनों से पूछताछ हुई तो उन्होंने फरार युवतियों के संबंध में कोई भी जानकारी से इन्कार कर दिया था।