गदरपुर : उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से लगातार हो रहे खनन की घटनाओं को रोकने में नाकाम पुलिस की सिरदर्दी उस समय बढ़ गई जब उत्तर प्रदेश के मिलक थाना क्षेत्र से अवैध खनन में लगी हुई ट्रॉली ने बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर उत्तराखंड की सीमा में घुस आया, जहां पर पीछा कर रहे लोगों पर भी ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी जिसमें एक व्यक्ति की उत्तराखंड में और एक की मौत उत्तर प्रदेश में होनी बताई जा रही है. घायलों की संख्या उत्तर प्रदेश में 2 और उत्तराखंड में 1 बताई जा रही है.
थाना अध्यक्ष गदरपुर जसविंदर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिलक खानम थाना क्षेत्र में अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया था, जिसका पीछा कुछ बाइक सवार कर रहे थे. ट्रैक्टर चालक के उत्तराखंड में स्कैनिया पुलिस चौकी क्षेत्र में आज आने के बाद पीछा कर रहे लोगों पर भी ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई तथा दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए ट्रैक्टर चालक को कब्जे में लेकर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।