Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : मासूम से दिख रहे हाथी ने कइयों को सुलाया मौत की नींद, यूपी फोरेस्ट ने पकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : मासूम से दिख रहे हाथी ने कइयों को सुलाया मौत की नींद, यूपी फोरेस्ट ने पकड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
khabar uk

khabar ukखटीमा : पिछले कुछ दिनों में उत्तराखण्ड के बाद यूपी में आतंक का पर्याय बन चुके दो हाथियों को यूपी फारेस्ट ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर उत्तराखण्ड के खटीमा क्षेत्र से लगे यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में छोड़ा. ये हाथी यूपी के रामपुर व उत्तराखण्ड के रुदपुर में कुल 6 लोगों को मौत के घाट उतार चुके थे. जंगल से भटक कर यूपी पहुचे दो टस्कर हाथियों को चार राज्यों की टीम के साथ डब्लूडब्लूएफ व यूपी फारेस्ट की टीम ने मिलकर किया शिफ्ट.

कड़ी मशक्कत के बाद यूपी फोरेस्ट ने किया आरेस्ट

उत्तराखण्ड के बाद पिछले कुछ दिनों से यूपी के बरेली व रामपुर जिलों के आबादी इलाको में आतंक का पर्याय बन चुके दो टस्कर हाथियों को आखिरकार यूपी फारेस्ट विभाग ने अथक प्रयास के बाद पकड़ ही लिया। इन दोनों हाथियों को पकड़ कर आज दो ट्रकों के माध्यम से यूपी फारेस्ट के अधिकारी उत्तराखण्ड के खटीमा से लगे यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोबा वन रेंज के जंगलों में पहुँचे, खटीमा के सुरई वन रेंज की सीमा से लगे महोबा वन रेंज यूपी के जंगलों में दो हाथियों को दल बल के साथ लेकर पहुचे यूपी फारेस्ट के अधिकारियों ने हाथियों को उत्तराखण्ड से लगे यूपी के जंगलों में छोड़ दिया।

आसाम, बंगाल, छतीसगढ़ व कर्नाटक राज्यों से आये एलिफेंट एक्सपर्ट मौजूद

हाथियों के साथ यूपी उत्तराखण्ड के फारेस्ट अधिकारियों के अलावा डब्लूडब्लूएफ व आसाम, बंगाल, छतीसगढ़ व कर्नाटक राज्यों से आये एलिफेंट एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद थी। जिन्होंने दोनों हाथियों को सुरक्षित उत्तराखण्ड व यूपी की सीमा से लगे जंगलों में छोड़ दिया।वही हाथियों के साथ पहुचे चीफ केन्जर्वेटर ऑफ फारेस्ट बरेली यूपी ललित वर्मा ने मीडिया को बताया कि जंगल से भटक कर यूपी पहुचे 6 लोगो को मारने वाले दोनों हाथियों को डब्लूडब्लूएफ व चार राज्यो की एक्सपर्ट टीम की मदद से पकड़ा गया है, जिन्हें आज जंगल में छोड़ा जा रहा है, जिससे यह हाथी इन जंगलो से होकर अपने झुंड से मिल जाये।

6 लोगों को सुलाया मौत की नींद

वहीं उत्तराखण्ड सीमा से लगे जंगलो में यूपी फारेस्ट द्वारा आतंक का पर्याय बन चुके 6 लोगो को मारने वाले इन दोनों हाथियों से छोड़ने के सवाल पर जंहा उत्तराखण्ड के फारेस्ट अधिकारी इसे उच्च स्तर का आदेश बताते नजर आए। वही इन हाथियों से भविष्य में उत्तराखण्ड की सीमान्त आबादी वाले इलाकों में खतरे के सवाल पर दबी जुबान से इस खतरे को भी स्वीकार करते नजर आए।

फिलहाल भले ही यूपी फारेस्ट ने इन हत्यारे हाथियों को पकड़ कर उत्तराखण्ड सीमा  से लगे यूपी के जंगलों में इन्हें छोड़ अपनी बला टाल दी हो। लेकिन भविष्य में अगर इन हाथियों ने उत्तराखण्ड की ओर रुख कर सीमान्त क्षेत्र के आबादी इलाको में आतंक मचाया तो यह यूपी के बाद उत्तराखण्ड के फारेस्ट विभाग के जरूर चिंता का सबब बन सकते है। जिसके लिए उत्तराखण्ड का फारेस्ट विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है।

Share This Article