देहरादून- राज्य में एलआईयू, सीपीयू और सिविल पुलिस सहित ट्रैफिक पुलिस कमान सम्भाले है. ऐसे में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सुन हर कोई हैरान है. जी हां मुरादाबाद और नजीमाबाद के बीच रेलवे स्टेशन से 2 फर्जी LIU कर्मियों को गिरफ्तार किया गया.
दरअसल ये दोनों युवक खुद को LIU कर्मी बताकर लिंक ट्रैन में सफर कर रहे यात्रियों का सामान चेक कर रहे थे. लेकिन शक होने पर यात्रियों ने इन दोनों को पकड़ लिया और दून जीआरपी के हवाले कर दिया. जिसके बाद दून जीआरपी ने दोनों आरोपियों को नजीमाबाद पुलिस के हवाले किया।