उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम पत्थर कुई में किसी बात को लेकर चल रही पंचायत में हुए विवाद के बाद एक ही समुदाय के दोनों गुटों में लाठी डंडे चले जिसमे एक कि मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
इस मामले पर एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि विवाद के बाद देर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और वहीं कई लोग घायल हुए हैं. विवाद में कार्रवाही को लेकर एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।