highlightNainital

उत्तराखंड : मानवाधिकार आयोग कार्यालय में दो कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, इतने दिन के लिए बंद

aiims rishikesh

 

देहरादून: सहस्त्रधारा रोड स्थित उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग गुरूवार को दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण शुक्रवार 4 दिसम्बर को आयोग कार्यालय में सैनेटाइजेशन किया जाएगा। इसके चलते 7 दिसंबर तक बंद रहेगा। प्रशासनिक अधिकारी हरीश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उक्त तिथि को निर्धारित परिवादों की अगली तिथि के सम्बन्ध में अलग से सूचित किया जायेगा।

राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते राज्य सरकार भी लगातार बचाव के लिए कदम उठा रही है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं। जिलों को कंटेनमेंट जोन बढ़ाने को भी कहा गया है। साथ ही कोरोना जांच को फिर से तेज कर दिया गया है।

Back to top button