
उधमसिंहनगर में ट्रक चालक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर सिडकुल पंतनगर की दो फैक्ट्रियों को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों फैक्ट्रियों को सैनेटाइज किया जा रहा है। प्रशासन के अगले आदेश तक फैक्ट्री में किसी भी तरह की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।

जानकारी के मुताबिक, 28 अप्रैल को एक ट्रक चालक महाराष्ट्र से माल लेकर रुद्रपुर आ रहा था इसी दौरान वो दिल्ली से एक युवक को परिचालक बनाकर ऊधमसिंहनगर लेकर आया था, जिसे उनसे यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर पर छोड़ दिया था। लेकिन यूपी बॉर्डर पर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया था। युवक की जांच कराई गई तो वो कोरोना पॉजिटिव निकाला. इसके बाद पुलिस ने युवक के पूछताछ और उसके आधार पर ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया था। ट्रक चालक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाकर सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था। ट्रक चालक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
प्रशासन ने तत्काल ट्रक चालक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि उसने सिडकुल पंतनगर की दो फैक्ट्रियों ( मैसर्स सिंगनोड इंडिया और मैसर्स परफेटी) से समान लोड अनलोड किया था। प्रशासन ने सिडकुल की दोनों कंपनियों को बंद करते हुए लगभग 15 से 20 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान दी गयी उत्पादन हेतु संचालन की अनुमति पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी है। इसी के साथ दोनों कंपनियों को सेनेटाइज किया जा रहा है।