Haridwar

उत्तराखंड : दो बाइकों की जोरदार टक्कर, एक की मौत, 6 लोग घायल

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : लक्सर-बालावाली मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि युवक की पत्नी वह दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब मार्ग पर दो बाइकों के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
आपको बता दें रविवार शाम लकसर क्षेत्र के दरगाहपुर गांव निवासी सिताब सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र तेजपाल अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बाइक से लक्सर चिकित्सक के यहां आ रहा था इसी दौरान लक्सर बालावाली मार्ग पर मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के समीप पहुंचा तभी लक्सर की ओर से आ रही एक बाइक के साथ उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक सवार थे टक्कर इतनी  जबरदस्त थी की दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और बाइकों पर सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे. आसपास के लोगों ने मौके ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसआई प्रकाश चंद मौके पर पहुंचे. घायलों को 108 एंबुलेंस से लक्सर सीएससी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सिताब सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि मृतक की पत्नी दोनों बच्चे वह दूसरी बाइक सहित छह घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हाय सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Back to top button