Big NewsDehradun

23 साल का हुआ उत्तराखंड, शहीदों को सीएम धामी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्तराखंड आज 23 साल का हो गया है। प्रदेशभर में धूमधाम से राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। सीएम धामी ने इस अवसर पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीदों को सीएम धामी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम, प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के विकास हेतु प्रतिबद्ध है।

राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा उत्तराखंड को विकल्प रहित संकल्प के मूल उद्देश्य के साथ सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है।

dehradun

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button