उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में शाम को गंगोत्री हाइवे नाकुरी के पास बेकाबू ट्रक पलट गया, जिसके चलते वहां लंबा जाम लगा हुआ है। जाम के झाम में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। इन दिनों शादियों को सीजन चल रहा है। इसके चलते बारातें भी जाम में फंस गई हैं।
जहां एक तरफ ट्रक पलटने से जाम लगा है। वहीं, दूसरी ओर आॅल वेदर रोड का मलबा भी हाईवे पर आया है। मलबे के साथ कुछ पेड़ भी गिरे हैं, जिसके चलते जाम नहीं खुल पा रही हैं। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इससे बारात में जा रहे लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। एक दिन की शादी होने के कारण बारात समय से नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में बारात को शादी वाले स्थल तक पहुंचने और फिर वहां से लौटने के लिए लंबा वक्त लग जाएगा, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।