Big NewsDehradun

उत्तराखंड : सड़क किनारे सो रहे परिवार को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, 2 गंभीर घायल

bagdi family

 

ऋषिकेश : ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर इंद्रमणि बडोनी चौक का पास ही तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे डेरा बनाकर कर रहे लोगों की झोपड़ी में जा घुसा।हादसे में परिवार के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। एक घायल को राजकीय अस्पातल और दूसरे को एम्स में भर्ती कराया गया।

घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि करीब साढ़े 10 बजे एक ट्रक ऋषिकेश से देहरादून की तरफ जा रहा था। तभी ट्रक इंद्रमणि बडोनी चौक से पहले रामा पैलेस के नजदीक सड़क किनारे रह रहे बागड़ियों के डेरे में जा घुसा।
घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया

यहां यह लोग चारपाई लगाकर सो रहे थे। यह चारों लोग ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में विक्रम और करण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संगीत और उसका बड़ा भाई रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बागड़ी परिवार के लोगों ने जामंकर हंगामें भी किया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button