रुद्रपुर : उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बीती रात बिलासपुर रोड पर ट्रक-बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। वहीं वहा मौजूग लोग घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बिलासपुर क्षेत्र टांडा हुरमतपुर निवासी 24 वर्षीय मुजाहिद अली पत्नी व भतीजी के साथ सोमवार रात को बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी रास्ते में ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गये। बाइक चालक मुजाहिद अली गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने किच्छा रोड निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मुजाहिद को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पत्नी और भतीजी का उपचार चल रहा है। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गये। परिवार में कोहराम मच हुआ है।