देहरादून : उत्तराखंड के स्पोर्ट्स काॅलेजों में भर्ती प्रक्रिया के मानकों में उत्तराखंड सरकार जल्द बदलाव करने जा रही है…खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना कि पहले जहां स्पोर्टस काॅलेज में कक्षा 6 और 9 में छात्रों को प्रवेश दिया जाता था…उसमें बदलाव करते हुए केवल कक्षा 6 में ही प्रवेश दिया जाएगा…अभी तक स्पोर्ट्स काॅलेज में कक्षा 6 में 40 छात्रों को प्रवेश दिया जाता है, जिसे बढ़ाकर अब 60 कर दिया जाएगा.
साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि जिन छात्रों की प्रदर्शन खेल के क्षेत्र में बेहतर नहीं होगा उन्हें कक्षा 9 में यानी 3 साल के प्रदर्शन को देखते हुए आगे प्रवेश नहींं दिया जाएगा…शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड कि लड़किया भी खेल के क्षेत्र में भविष्य संवारे इसके लिए रूद्रपुर में बालिका स्पोर्टस काॅलेज खोला जाएंगा।