Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इस हाईवे पर सफर का मतलब खतरा, 15 दिन में गई इतनी जानें

2 killed in 15 days

हरिद्वार: हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर लंबे चौड़ीकरण का काम चल रहा है। यह काम दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रहा है। लगातार हादसों से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं। पिछले 15 दिनों के भीतर ही इस मार्ग पर हो रहे चौड़ीकरण काम के कारण 2 युवकों की जान जा चुकी है।

निर्माण कार्य मनमर्जी और बेतरतीब ढंग से चल रहा है। मियांवाला से लेकर लच्छीवाला के बीच का करीब पांच किलोमीटर सड़क का हिस्सा डेंजर जोन बन चुका है। रात के वक्त स्ट्रीट लाइट और इंडिकेटर नहीं होने के कारण सफर और खतरनाक हो जाता है। 2-3 महीने पहले भी हाईवे पर टेम्पो ट्रेवलर हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी थी।

मियांवाला में अंडरपास की सर्विस लेन की हालत खस्ता है। लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास निर्माण एजेंसी किसी वक्त राड़े का वन-वे कर देती है, जिस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इस दौरान हादसों का खतरा बना रहता है। सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने एनएचइआई के अधिकारियों को सड़की की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए हैं।

Back to top button