Haridwar : उत्तराखंड : ट्रैक्टर ट्राली और ग्राम प्रधान की कार की जबरदस्त भिड़ंत, उड़े परखच्चे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : ट्रैक्टर ट्राली और ग्राम प्रधान की कार की जबरदस्त भिड़ंत, उड़े परखच्चे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirहरिद्वार : खबर लक्सर से है जहां देर रात लक्सर कोतवाली मोड़ पर पॉपुलर से भरी ट्रैक्टर ट्राली की बोलेरो कार से जबरदस्त टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए और बोलेरो कार चालक कार में फसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो कार के हिस्सो को गैस कटर की मदद से कटवा कर बोलेरो कार चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मौके पर मौजूद बाजार चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने बताया कि पॉपुलर की ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो कार का एक्सीडेंट हुआ जिसमे खड़ंजा कुतुबपुर के ग्राम प्रधान सुशील कुमार कार चला रहे थे जो गंभीर रुप से घायल हुए हैं। उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है उन्होंने बताया इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली भिजवाया गया है।

Share This Article