highlightNainital

उत्तराखंड: काॅर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को मिलेगा खास अनुभव, ये है तैयारी

aiims rishikesh

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बढ़ते पर्यटन के दबाव को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत तराई-पश्चिमी वन प्रभाग फाटो में एक अनूठी पहल करने जा रहा है। यहां पर्यटको के नाईट स्टे के लिए ट्री हाउस बना रहा है। तराई-पश्चिमी वन प्रभाग फाटो में 5 ट्री हाउस बनाने जा रहा है। जिसमे पहले ट्री हाउस पर काम चल रहा है।

यह ट्री हाउस पर्यटको के नाईट स्टे के लिए बनाए जा रहे हैं। जिनमे पर्यटक रात्रि विश्राम कर जंगल को नजदीक से महसूस कर सकेंगे। कॉर्बेट के झिरना रेंज से लगे होने के चलते फाटो में बड़ी संख्या में वन्यजीव हैं। जो पर्यटको के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इसके साथ ही यहां बन रहे यह ट्री हाउस पर्यटको की पेड़ में बने घर में रहने की उत्सुकता को और बढ़ा देंगे। जो आने वाले समय मे रोजगार का जरिया बनेगी।

Back to top button