Dehradunhighlight

उत्तराखंड : आज बंद है राजधानी का पूरा बाजार, केवल ये दुकानें खुली

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: अगर आज बाजार जाने का प्लान है, तो कैंसल कर दें। आज बाजार पूरी तरह बंद है। लाॅकडाउन-4 में छूट में यह भी तय किया गया था कि हर संडे को बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। केवल पेट्रोल पंप, डेयरी, फल-सब्जी और मेडिकल स्टोर ही खुलेंगे। साथ मंगलवार तक के लिए मंडी भी बंद रहेगी। मंडी अब बुधवार को ही खुलेगी।

बाजार सप्ताह में छह दिन सुबह सात से शाम चार बजे तक ही खोले जाने हैं। रविवार को पेट्रोल पंप, डेयरी,फल-सब्जी की दुकान एवं मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस दौरान अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान या प्रतिष्ठान खोलता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, सोमवार से शनिवार तक बाजार पूर्व की तरह खुलेगा। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घर पर ही रहें। वहीं, अगर कोई संदिग्ध या होम क्वारंटीन किया गया व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ मिलता है तो उसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दें। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Back to top button