देहरादून : उत्तराखंज में बात चाहे मैदानी जिलों की करें या पहाड़ की सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. बृहस्पतिवार का दिन कुमाऊं के लिए बुरी खबर लेकर आया जहां अलग-अलग जगह तीन हादसे हुए जिसमें 2 लोगों की जान चली गई साथ ही दो लोग घायल हो गए।
एक युवक की मौत
आपको बता दें पहला हादसा स्कूल बस के साथ हुआ जहां कालाढूंगी- चकलुवा देवीपुरा चौराहे पर एक बाइक स्कूल बस से भिड़ गई। हादसे में रतनपुर निवासी युवक के बस के नीचे कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई।
दो घायल
वहीं दूसरा हादसा कालाढूंगी रामनगर मार्ग में टेढ़ी पुलिया पर हुआ। जहां एक वैन पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया।
एक व्यक्ति की मौत
एक अन्य हादसा में हल्द्वानी तहसील परिसर के निकट खड़ी रोडवेज बस सेअनियंत्रित कार टक्करा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, आधी रात को हुए इस हादसे में कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई।