Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : ITBP के जवानों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, टीम गठित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : ITBP के जवानों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, टीम गठित

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukलालकुआं : लालकुआं के हल्दूचौड़ में आईटीबीपी परिसर में भर्ती में भाग लेने आए सूरज सक्सेना की मौत के बाद मामला गरमा गया था. परिजन और दोस्त धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद पुलिस पर दबाव बना और पुलिस ने हत्या के मामले में आईटीबीपी के तीन जवानों को गिरफ्तार किया. पहले ये जानकारी नानकमत्ता के विधायक ने दी थी जिसके बाद पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

पुलिस ने जानकारी दी है कि 18 अगस्त को श्री ओम प्रकाश पुत्र हेमराज निवासी वार्ड न0-07 नानकमत्ता, जिला ऊधमसिंह नगर ने कोतवाली लालकुआं में तहरीर दी कि 16 अगस्त को उनका बेटा सूरज सक्सेना आईटीबीपी की भर्ती के लिए लालकुआं आया था, जिसकी आईटीबीपी के जवानों के साथ कही सुनी होने पर आईटीबीपी जवानों ने सूरज की हत्या की। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लालकुआं में विभिन्न धाराओं के तहत(343/302/201) मुकदमा पंजीकृत कर एसएसपी नैनीताल ने तत्काल हत्या के अनावरण के लिए टीम गठित की. हत्या के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और अपर पुलिस अधीक्षक लालकुआं के निर्देशन में टीम गठित की गई.

वहीं आज 26 अगस्त को आरोपी यादव, 05-06 आईटीबीपी के जवानों और अन्य में बाद जांच तफ्तीश प्रकाश में आये 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी जिला नैनीताल से की गयी। गिरफ्तारी की सूचना सेनानायक 34वी वाहिनी आइटीबीपी हल्दूचौड़ थाना लालकुआं जिला नैनीताल को दी गयी। आरोपियों को माननीया न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीमः-

1-योगेश चन्द्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं,
2-निरीक्षक सुधीर कुमार
3-निरीक्षक संजय कुमार
4-निरीक्षक अब्दुल कलाम
5-प्रेम विश्वकर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली लालकुआं,
6- उप निरीक्षक नरेश पंत
7-उनि राकेश कठायत,
8-उनि कमित जोशी,
9-उनिवि नीरज सिंघल,
10-कानि केशव बोरा,
11-कानि विनोद कुमार,
12-चालक रंजीत सिंह

विवेचक:- निरीक्षक सुधीर कुमार

Share This Article