हरिद्वार: त्रिवेंद्र रावत सरकार को अपने एक फैसले के लिए अपने ही तीन विधायकों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। तीनों ही विधायकों ने उनकी मांग नहीं मानने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं विधायकों ने फैसले को लेकर डीएम की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए मामले की जांच की मांग भी की है।
स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता और सुरेश राठौर ने एलान किया है कि किसी भी हालत में मंगलौर में स्लाटर हाउस नहीं बनने देंगे। पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के इन विधायकों ने साफतौर पर कहा कि अगर स्लाटर हाउस का निर्माण नहीं रुका तो वह विरोध करेंगे और तब नहीं मांग नहीं मानी गई, तो भूख हड़ताल करेंगे। उनका कहना है कि वो मामले में सीएम से भी मिलेंगे और अगर फिर भी निर्माण न रुका तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने स्लाटर हाउस निर्माण के लिए जिला प्रशासन की अनुमति पर सवाल उठाए हैं।