Dehradunhighlight

उत्तराखंड : क्वारंटाइन नियमों का पालन करने वालों को 1-1 हजार रुपये देने का ऐलान

appnu uttarakhand newsदेहरादून : प्रवासियों का उत्तराखंड आने का सिलसिला जारी है। वहीं अक्सर ऐसे मामले सामने आए हैं कि होम क्वारंटाइन लोगों द्वारा नियमों को ताक पर रखा गया और वो बाजार में घूमते दिखे। कहीं पर सेंटरों में लड़ाई मारपीट हुई. वहीं गांव लौटे रहे प्रवासियों की जिम्मेदाी प्रधानों को सौंपी गई है। इसी को देखते हुए क्वारंटाइन नियमों का पालन करवाने के लिए देहरादून जिले के विकासनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की प्रधान रूपा देवी ने अनोखी पहल की शुरुवात की है।

जी हां ग्राम प्रधान रुपा ने क्वारंटाइन नियमों का पालन करने वालों को ईनाम के रुप में एक-एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा क्वारंटाइन अवधि में प्रवासियों के खाने-ठहरने का इंतजाम भी ग्राम प्रधान ही करेंगी।

ग्राम प्रधान का कहना है कि क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के खाने-ठहरने की व्यवस्था वह अपने खर्चे पर करेंगी। कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने पर ही हम कोरोना महामारी से निजात पा सकते हैं। उन्होंने गांव लौट रहे प्रवासियों से अपील की कि अपने, परिवार, समाज एवं राष्ट्र के हित में नियमों की अनदेखी न करें।

Back to top button