
देहरादून: आपने आदमखोर बाध या गुलदार के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन हरिद्वार में इन दिनों ऐ ऐसा गुलदार आतंक है जो आदमखोर तो है ही। साथ ही मुर्दाखोर भी है। वो अपनी भूख मिटाने के लिए कब्र तक खोद डाल रहा है। ये गुलदार अब तक दो को मौत के घाट उतार चुका है। एक को घायल करने के अलावा कब्रिस्तान की चार कब्रें भी खोद चुका है।
एक दिन पहले गुलदार ने कब्रिस्तान में चार कब्र खोदीं। इनमें से एक कब्र के बाहर बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला। वन विभाग को कब्र के पास से गुलदार के पंजों के निशान मिले हैं। वन विभाग ने वहां पिंजरा लगा दिया है। गुलदार की इस दस्तक से लोग दहशत में हैं। गुलदार ने एक सप्ताह पूर्व दफनाए गए एक बालक के शव को भी कब्र से बाहर निकाला। बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में कब्र के बाहर पड़ा मिला।