Dehradunhighlight

उत्तराखंड : शातिर साइबर ठग के जाल में फंसी ये लड़की, पहले दोस्ती, फिर ठग लिए इतने लाख

aiims rishikesh

देहरादून: साइबर ठगी के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। हर दिन नया तरीके से लोगों को ठगकर चूना लगा रहे हैं। नया तरीक सेना का अफसर बनकर लोगों को चूना लगाने का है। इसके कई मामले सामने आ चुके हैं।

देहरादून में खुद को सेना का अफसर बताकर एक साइबर ठग ने पहले फेसबुक के जरिए एक लड़की को दोस्त बनाया, फिर उससे बातों-बातों में साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की ली। लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शिकायती पत्र साइबर थाने से मिला है। लड़की ने विल्सन मैकडॉनल्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उसने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से विल्सन से दोस्ती हुई। उसने खुद को सैन्य अधिकारी बताया था और भारत आने की बात कही थी। विल्सन ने कहा था कि वह गिफ्ट लेकर आ रहा है और कस्टम ड्यूटी के नाम पर युवती से पैसे मांगे थे। लेकिन, जब उससे संपर्क टूट गया तो युवती को खुद को ठगे जाने का एहसास हुआ।

Back to top button