highlightNainital

उत्तराखंड : इस जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन कमी, DM ने तैयार किया ये प्लान

Dm dheeraj garbyal

हल्द्वानी : ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात के दिए गए हैं. जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर उनको ऑक्सीजन आपूर्ति की पूरी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गयी है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए.

सेक्टर मजिस्ट्रेट ऑक्सीजन गैस के उत्पादन और वितरण का पर्यवेक्षण करेंगे. ओ इस बात पपर भी पूरी नजर रखेंगे कि किस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कितनी जरूरत है. ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कार्यवाही करेंगे. डीएम धीराज गर्ब्याल नें कहा इस ड्यूटी में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. लापारवाही करने वालों पर आपदा एक्ट के तहत कारवाई की जायेगी.

Back to top button