Haridwarhighlight

उत्तराखंड : तिहाड़ जेल से रुड़की लाया गया ये खतरनाक बदमाश, ये है कारण

Breaking uttarakhand news

रुड़की: रुड़की जेल के बाहर सात साल पहले हुए गैंगवार के मामले में कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी की आज कोर्ट में पेशी हुई। दिल्ली तिहाड़ जेल से राठी को कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की की एडीजे फर्स्ट कोर्ट लाया गया। 5 अगस्त 2014 को रुड़की जेल के बाहर चीनू पंडित और गैंगस्टर सुनील राठी के गुर्गों में गैंगवार हुई थी। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।

इस दौरान रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस तथा एसओजी की टीम सक्रिय रही थी। खुफिया विभाग के लोग भी आसपास कड़ी नजर रखे थे। किसी को भी सुनील राठी के पास फटकने नही दिया। सुनील राठी की रुड़की कोर्ट में कई सालों में पेशी हुई है। कहा जाता है कि राठी गैंग आज भी सक्रिय है। यह भी खबरें आती रही हैं कि राठी ने जेल से भी गैंग को चलाया।

Back to top button